क्या खोया, क्या पाया न जाना हमने इस जमाने से, उस जमाने तक का क्या-क्या लुटाया हमने इंसानों की भीड़ में देखा बिकते इंसानियत का तमाशा हमने करते हुए ख़िदमत खुद की जरूरतमंदों की भीड़ में खुदी का वजूद मिटाया हमने ये क्या किया हमने ? #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #yqhindipoetry #yqpoem Best YQ Hindi Quotes