Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि मंजिल पाना आसान नहीं पर हिम्मत से आगे बड़

माना कि मंजिल पाना आसान नहीं पर 
हिम्मत से आगे बड़ने कि,,, dedication से एकाग्र होने की ज़रूरत होती हैं,,
हर कदम पर होगी कठिनाई फिर भी
आत्मविश्वास कि अवश्यकता होती है ,,,
तभी हमें मंज़िल का रास्ता नजर आता है ,,,
परंतु 
तभ्भी,,, हम को लक्ष्य कि ओर समर्पण हो 
कर  हर कदम सावधानी से उठा ना है...

©Rama Goswami
  #kadam