"हिमांश" अब कुछ तेरे भी हिस्से हो गए, कुछ पुराने तो कुछ नए क़िस्से हो गए तुम चले थे इस जहां में अपना एक नया जहां बसाने, जो कुछ बचा था तुम्हारा ख़ुद का अब तो उसके भी सरे बाज़ार में क़िस्से हो गए॥ "हिमांश" अब तो कुछ तेरे भी हिस्से हो गए... (क़िस्सा-ए-बज़ूद) ©Himanshu Tomar(lawyer) #हिमांश #हिमांशु_तोमर #ज़िन्दगी_का_वजूद #क़िस्सा