White तुरपाई जीवन में रिश्ते बनाते हैं ,सहेजते है कुछ लोग निभा भी लेते हैं । कई बार जब रिश्ते रिश्ते होते हुए भी रिश्ते से नही लगते तब उपाय के तौर पर तुरपाई की जाती है , ये रिश्तों को टूटने से तो बचा लेती है लेकिन पहले जैसा इस रिश्ते में कुछ महसूस नहीं होता है , बाहरी तुरपाई से रिश्ते के आंतरिक सिरे जुड़ नही पाते बस दिखते हैं कि जुड़े हुए है । किसी भी रिश्ते की उम्र वक़्त तय नहीं करता है , तय करते हैं वो लोग जो रिश्ते में है , रिश्ते बना कर रखना ठीक पौधे को पानी देने जैसा है किसी एक कि तरफ से भी अगर ढंग से सार संभाल नहीं कि गयी तो पौधे का सुखना और रिश्ते का टूटना तय है । ©Dr.Govind Hersal #short_shyari #rishte #Stiching #तुरपाई #संबंध