Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं तो लाख चेहरे याद रहते हैं जिंदगी में पर जिसे भ

यूं तो लाख चेहरे याद रहते हैं जिंदगी में
पर जिसे भूलना चाहूं वो तेरा चेहरा है
यूं तो लाख नाम होते हैं रिश्तों के
पर जो रिश्ता दुश्मनी का है वो तेरा है
तेरी मक्कारी तेरी गद्दारी 
सब सूद के साथ चुकाएंगे
हमें कुछ करने की जरूरत नहीं
ईश्वर खुद तेरा वो हश्र कर जाएंगे
कि नफरत है मुझे इस हद तक तुझसे
तू रो रो के मर मर के भी माफी मांगे
और मैं तुझे फिर भी माफी ना दूं।

©गुमनाम.....
  #मक्कार #इंसान