Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ पधारो राम फिर से निहारो राम मैं ही अयोध्या जनन

आओ पधारो राम 
फिर से निहारो राम
मैं ही अयोध्या जननी तुम्हारी ।
आओ बिराजो राम
भोज तो पालो राम  
मैं ही अयोध्या जननी तुम्हारी ।
सुनो कुछ सुनाओ राम
कहो कुछ बताओ राम 
पुरानी वो बातें सारी
याद फिर दिलाओ राम 
मैं ही अयोध्या जननी तुम्हारी । 
वन में क्या क्या बीता राम
संग में थी सीता राम
देख अवस्था लखन तुम्हारी 
था कैसे कैसे जीता राम
मैं ही अयोध्या जननी तुम्हारी ।

©Vishal Chaudhary
  #राम🙏