न जाने कैसे होगे तुम, ख्वाबों में आने वाले शहज़ादे जैसे होगे तुम, मेरी शायरी के अल्फाज़ो जैसे होगे,या किसी कहानी जैसे होगे तुम, न जाने कैसे होगे तुम, महसूस कर पाऊं जिसे,उन फूलों की खुशबू जैसे होगे तुम, या इन अल्फाज़ो में किस्से जैसे होगे तुम न जाने कैसे होगे तुम #najanekaisehogetum