Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है झील के शहरों में रात में खामोशियां भी शोर

सुना है झील के शहरों में
 रात में खामोशियां भी शोर करती है
वो मस्त ठंडी हवा जब सीने से छूकर निकलती है 
मानो सारे गम और दर्द शांत कर देती है
ऊचे ऊचे पहाड़ों की रौनक तो मानो
जैसे आसमा को छू रही हो 
कहती हो जैसे चांद तारो संग
मुझसे कुछ सीख लो
रिश्तों को इस कदर
उचाईयो तक ले
जाना ताकि
 कमजोरी
दिखे
 दाना 
दाना



😎 DIAMOND SHAPE 😎 #Diamondshapememory 😎😎
सुना है झील के शहरों में
 रात में खामोशियां भी शोर करती है
वो मस्त ठंडी हवा जब सीने से छूकर निकलती है 
मानो सारे गम और दर्द शांत कर देती है
ऊचे ऊचे पहाड़ों की रौनक तो मानो
जैसे आसमा को छू रही हो 
कहती हो जैसे चांद तारो संग
मुझसे कुछ सीख लो
रिश्तों को इस कदर
उचाईयो तक ले
जाना ताकि
 कमजोरी
दिखे
 दाना 
दाना



😎 DIAMOND SHAPE 😎 #Diamondshapememory 😎😎