मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, तुम्हारे दिल में रहूँ या ना रहूं तुम्हे हर पल अपने दिल में रखूंगा नहीं है कोई उम्मीद की तुम वापस आओगी, फिर भी तुम्हारे खुश होने की दुआ करूँगा, तुम दे दो मेरे हिस्से की भी मोहब्बत किसी और को, फिर भी अपने हर धड़कन पर तुम्हारा पहला हक रखूंगा, तुमसे इतनी है वफाएँ की तुम्हे अपनी आखिरी साँस तक चाहूंगा, तुम किसी की होने के बाद भी अगर आओगी लौटकर मैं फिर भी तुमको चाहूंगा।। #nojoto #nojotohindi