Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्ज किया है, हाय तुम और तुम्हारी ये अदाएं... गिर

अर्ज किया है,
हाय तुम और तुम्हारी ये अदाएं...
गिर पड़ते हैं लोग ये देख दाएं बाएं ...
लहराती - मटकती जब तुम यूं चलती हो,
किसी फुल पर बैठे तितली जैसी तुम लगती हो ।
रंगबिरंगी फूलों के रंग से, हर दिन होली खेलती हो ।
ओठों पर लाली, माथे पर बिंदिया, 
नाक में नथुनी और कानों में झुमका ।
जैसी भी हो कमाल की तुम लगती हो 
वैसे तो हर रंग तुमपे खिलता है, 
पर काले रंग के साड़ी में जैसे कोई रूप की रानी तुम लगती हो ।
तेरे नैना काले - काले से है, आखों में समंदर पानी सा है ।
गहराई है उसमें इतनी, कि डूब जाएं उसमें ये सारा जमाना ।
दिल में दर्द लाख भरे हो, ओठों पे मुस्कान अब भी जारी है ।
रोती हो, बिलखती हो, फिर भी यूं तुम हंसती रहती हो ।
पता नहीं क्यों लोगों के बीच, खुदको साबित करती रहती हो ।
हर बार खुद से ही, अकेले में यूं ही बातें करती रहती हो । आंखो में समंदर पानी सा है भावनाएं लड़कियों की जो कहीं ना जा सके #लवयूज़िन्दगी #लाइफ #girlpower #girl #dailychallenge #paidstory
अर्ज किया है,
हाय तुम और तुम्हारी ये अदाएं...
गिर पड़ते हैं लोग ये देख दाएं बाएं ...
लहराती - मटकती जब तुम यूं चलती हो,
किसी फुल पर बैठे तितली जैसी तुम लगती हो ।
रंगबिरंगी फूलों के रंग से, हर दिन होली खेलती हो ।
ओठों पर लाली, माथे पर बिंदिया, 
नाक में नथुनी और कानों में झुमका ।
जैसी भी हो कमाल की तुम लगती हो 
वैसे तो हर रंग तुमपे खिलता है, 
पर काले रंग के साड़ी में जैसे कोई रूप की रानी तुम लगती हो ।
तेरे नैना काले - काले से है, आखों में समंदर पानी सा है ।
गहराई है उसमें इतनी, कि डूब जाएं उसमें ये सारा जमाना ।
दिल में दर्द लाख भरे हो, ओठों पे मुस्कान अब भी जारी है ।
रोती हो, बिलखती हो, फिर भी यूं तुम हंसती रहती हो ।
पता नहीं क्यों लोगों के बीच, खुदको साबित करती रहती हो ।
हर बार खुद से ही, अकेले में यूं ही बातें करती रहती हो । आंखो में समंदर पानी सा है भावनाएं लड़कियों की जो कहीं ना जा सके #लवयूज़िन्दगी #लाइफ #girlpower #girl #dailychallenge #paidstory