अर्ज किया है, हाय तुम और तुम्हारी ये अदाएं... गिर पड़ते हैं लोग ये देख दाएं बाएं ... लहराती - मटकती जब तुम यूं चलती हो, किसी फुल पर बैठे तितली जैसी तुम लगती हो । रंगबिरंगी फूलों के रंग से, हर दिन होली खेलती हो । ओठों पर लाली, माथे पर बिंदिया, नाक में नथुनी और कानों में झुमका । जैसी भी हो कमाल की तुम लगती हो वैसे तो हर रंग तुमपे खिलता है, पर काले रंग के साड़ी में जैसे कोई रूप की रानी तुम लगती हो । तेरे नैना काले - काले से है, आखों में समंदर पानी सा है । गहराई है उसमें इतनी, कि डूब जाएं उसमें ये सारा जमाना । दिल में दर्द लाख भरे हो, ओठों पे मुस्कान अब भी जारी है । रोती हो, बिलखती हो, फिर भी यूं तुम हंसती रहती हो । पता नहीं क्यों लोगों के बीच, खुदको साबित करती रहती हो । हर बार खुद से ही, अकेले में यूं ही बातें करती रहती हो । आंखो में समंदर पानी सा है भावनाएं लड़कियों की जो कहीं ना जा सके #लवयूज़िन्दगी #लाइफ #girlpower #girl #dailychallenge #paidstory