Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर खुशी के पीछे के ग़म को जो जान लेती हैं वो मां ह

हर खुशी के पीछे के ग़म को जो जान लेती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..

अपने खुशी को भी जो मेरे नाम करती हैं
हर तकलीफ़ को जो मुझसे अनजान करती हैं,
हर परिस्थिति में जो मुझे सम्हाल लेती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..

अपने भूखी रहे कर भी मुझे खिलाती हैं
हमारे लिए अपने सब दर्द भूल जाती हैं,
अपने खुशियां को ही नहीं अपनी ख्वाइश भी भूल जाती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..

छोटी छोटी ख्वाइश को जो पूरा करती हैं
बिन बोले भी दिल की बात समझ लेती हैं,
बेटी बेटी कहे कर जान निछावर करती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..।

©Writer Bulbul Namdev #MomsLove #momshayri #momslove4herchild❣️ #momspecial #loveformom #momsmagic #momscare #momsadstory #momslovestory

#motherlove
हर खुशी के पीछे के ग़म को जो जान लेती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..

अपने खुशी को भी जो मेरे नाम करती हैं
हर तकलीफ़ को जो मुझसे अनजान करती हैं,
हर परिस्थिति में जो मुझे सम्हाल लेती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..

अपने भूखी रहे कर भी मुझे खिलाती हैं
हमारे लिए अपने सब दर्द भूल जाती हैं,
अपने खुशियां को ही नहीं अपनी ख्वाइश भी भूल जाती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..

छोटी छोटी ख्वाइश को जो पूरा करती हैं
बिन बोले भी दिल की बात समझ लेती हैं,
बेटी बेटी कहे कर जान निछावर करती हैं
वो मां ही तो हैं जो हर तकलीफ़ में साथ देती हैं..।

©Writer Bulbul Namdev #MomsLove #momshayri #momslove4herchild❣️ #momspecial #loveformom #momsmagic #momscare #momsadstory #momslovestory

#motherlove