Nojoto: Largest Storytelling Platform

थक गए..हम तुम संग चलते चलते अब तुम संग चलना नह

थक गए..हम 

तुम संग चलते चलते 

अब तुम संग चलना नहीं...

और वापस तो जाना नहीं...;

तुम यहां रुको या ना रुको..

बस हमें तो....................

तुमसे दूर जाना हैं.......!!

वहां जाना हैं............

जहां तुम्हारा जाना ना हो;

अगर आव भी तो हवा बनकर

रुख बदल कर...मेरे आस पास..

रुक मत जाना...::::::::::::::::::

तुम्हारा आना अच्छा तो लगेगा:;

पर तुम्हारा रुकना हमें रुलाएगा!!

और बीते लम्हों की याद दिलाएगा
                 ✍🏻S.G.Trisha
थक गए..हम 

तुम संग चलते चलते 

अब तुम संग चलना नहीं...

और वापस तो जाना नहीं...;

तुम यहां रुको या ना रुको..

बस हमें तो....................

तुमसे दूर जाना हैं.......!!

वहां जाना हैं............

जहां तुम्हारा जाना ना हो;

अगर आव भी तो हवा बनकर

रुख बदल कर...मेरे आस पास..

रुक मत जाना...::::::::::::::::::

तुम्हारा आना अच्छा तो लगेगा:;

पर तुम्हारा रुकना हमें रुलाएगा!!

और बीते लम्हों की याद दिलाएगा
                 ✍🏻S.G.Trisha
sgtrisha2145

Trisha Madhu

New Creator
streak icon15