पिता पापा तुम कहाँ चले गए पापा तुम कहाँ चले गए आपकी याद में ना कोई खाता है ना ठीक से सोता है भाई पूछे -पापा कहाँ? बहन पूछे-पापा कहाँ? क्या बोलूं उन्हें आप ही बताओ कम से कम मम्मी के आंसू पोछने ही चले आओ पापा तुम कहाँ चले गए ये कविता मैंने पापा के ना रहने के बाद लिखी थी, बहुत याद आती है उनकी पर कर भी क्या सकता हूँ Happy Fathers Day #Nojoto #FatherLove #LuvUPapa OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की)