कितने बाघ शिकार किए बता नहीं पाओगे निहत्थे पर बंदूक चला शेर नहीं बन जाओगे न जगाओ मुझे सुप्त ही रहने दो मैं पिंजरे में हूं बंद ही रहने दो कहीं जाग कर बाहर आया तो सो नहीं पाओगे कहीं हथियार ना हुए तो खुद को कैसे बचाओगे न सताओ मुझे शांत ही रहने दो भूल चुका हूं शिकार ,अनजान ही रहने दो कहीं शिकार करना सीख गया तो शिकार हो जाओगे आज शिकार करते हो कल खुद अतीत बन जाओगे।। #nojotohindi#tiger#hunting#poaching #internationaltigerday