Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम हो जिंदगी की किताब का इक खूबसूरत पन्ना तुम्हार

तुम हो जिंदगी की किताब का इक खूबसूरत पन्ना
तुम्हारे बग़ैर इस किताब को पूरा किया जाए कैसे

तुम ही तुम तो रहा करते हो मेरी बातों में आजकल
तुम्हारे जिक्र के बिना गुफ़्तगू शुरू किया जाए कैसे

मेरे दिल में बसते हो तुम बिल्कुल धड़कन की तरह 
खुद की धड़कनों पर आख़िर काबू किया जाए कैसे

ख्वाबों में भी तुम और हक़ीक़त में भी तुम्हारे ख्याल 
तुम्हीं बतादो ना ये कभी कि तुम बिन जिया जाए कैसे

©Aanchal tripathi #tum_Bin_jiya_jaye_kaise #tum_bin #Love #lovepoetry #mohabbat #mohabbatshayari #isaq #Khyaal #merikalamse 
#8LinePoetry
तुम हो जिंदगी की किताब का इक खूबसूरत पन्ना
तुम्हारे बग़ैर इस किताब को पूरा किया जाए कैसे

तुम ही तुम तो रहा करते हो मेरी बातों में आजकल
तुम्हारे जिक्र के बिना गुफ़्तगू शुरू किया जाए कैसे

मेरे दिल में बसते हो तुम बिल्कुल धड़कन की तरह 
खुद की धड़कनों पर आख़िर काबू किया जाए कैसे

ख्वाबों में भी तुम और हक़ीक़त में भी तुम्हारे ख्याल 
तुम्हीं बतादो ना ये कभी कि तुम बिन जिया जाए कैसे

©Aanchal tripathi #tum_Bin_jiya_jaye_kaise #tum_bin #Love #lovepoetry #mohabbat #mohabbatshayari #isaq #Khyaal #merikalamse 
#8LinePoetry