Nojoto: Largest Storytelling Platform

Notifications Wall of Fame Post published!  D

Notifications

Wall of Fame

Post published!



Dalveer Singh

Aug 4, 2022 · 1 min read

Hindi कहानी

हर फौजी की कहानी



सरहद पर बैठा एक फौजी सोचता है कि देश के लिए कुर्बान हो जाऊं ,
घर पर बैठे उसके बूढ़े मां-बाप सोचते हैं कि मेरा बेटा घर वापस कब आऐ ,
एक फौजी की बीवी सोचती है वह जल्दी वापस घर आए तो थोड़ा उसके साथ शॉपिंग करू थोड़ा घूमो थोड़ा मस्ती करू और उसे अपनी बाहों में इस तरह हमेशा के लिए समेट लू कि वो कभी वापस जा ना पाय,
एक फौजी का बच्चा सोचता है कि मेरे पापा आए तो उनके साथ खेलकूद मस्ती करू बाजार के सब खिलौने अपने करू मेरे भी पापा सब की तरह मुझे स्कूल छोड़कर आए  लेकर जाए ,
मगर उस फौजी का क्या जिसने अपने जज्बातो को दिल में दफन कर के रखे ,
किसी को कुछ बताया ही नहीं ,
क्या पता है उसे कौन सी गोली पर उसका नाम लिखा है ,
वो फौजी देश की सेवा और सरहद की हिफाजत में मुस्कुरा रहा है दिल में अपने जज्बात दबा कर कुछ गुनगुना रहा कुछ गुनगुना रहा है ।
जय हिंद।

©Dalveer Singh #हर फौजी की कहानी 
#Lohit Tamta
Notifications

Wall of Fame

Post published!



Dalveer Singh

Aug 4, 2022 · 1 min read

Hindi कहानी

हर फौजी की कहानी



सरहद पर बैठा एक फौजी सोचता है कि देश के लिए कुर्बान हो जाऊं ,
घर पर बैठे उसके बूढ़े मां-बाप सोचते हैं कि मेरा बेटा घर वापस कब आऐ ,
एक फौजी की बीवी सोचती है वह जल्दी वापस घर आए तो थोड़ा उसके साथ शॉपिंग करू थोड़ा घूमो थोड़ा मस्ती करू और उसे अपनी बाहों में इस तरह हमेशा के लिए समेट लू कि वो कभी वापस जा ना पाय,
एक फौजी का बच्चा सोचता है कि मेरे पापा आए तो उनके साथ खेलकूद मस्ती करू बाजार के सब खिलौने अपने करू मेरे भी पापा सब की तरह मुझे स्कूल छोड़कर आए  लेकर जाए ,
मगर उस फौजी का क्या जिसने अपने जज्बातो को दिल में दफन कर के रखे ,
किसी को कुछ बताया ही नहीं ,
क्या पता है उसे कौन सी गोली पर उसका नाम लिखा है ,
वो फौजी देश की सेवा और सरहद की हिफाजत में मुस्कुरा रहा है दिल में अपने जज्बात दबा कर कुछ गुनगुना रहा कुछ गुनगुना रहा है ।
जय हिंद।

©Dalveer Singh #हर फौजी की कहानी 
#Lohit Tamta