जादू ना जाने क्या जादू है माँ के स्पर्श में , मुझे हर माँ अपनी माँ जैसी लगती हैं ना जाने क्या कमाल है माँ के खाने में , मुझे बैठे बैठे जन्नत नसीब होती है बस यही दुआ करता हूँ मेरे खुदा से हर पल हर जगह कोई माँ कभी ना उदास हो अपने बच्चे की वजह से , क्योंकि उसमें उसकी जान बस्ती हैं 🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼 ©Sethi Ji ना हो सकता खुदा हर जगह , इसलिए माँ को बनाया माँ के कोमल चरणों के नीचे , पूरा संसार रचाया । ना करे मेरी माँ खुद को कभी तन्हा महूसस इसलिए मैंने हर दिन उनके साथ , ख़ास मनाया ।।