Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यूँ तो दिल मे समंदर भरा है इनके, पर आँखों मे

White यूँ तो दिल मे समंदर भरा है इनके,
पर आँखों मे कभी नमी नहीं होती ll
पर जितना सोचते है हम, 
लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती ll

घर में बड़े है या छोटे, 
कंधे हमेशा जिम्मेदारियों से भरे रहते हैं!!
अपने ही परिवार के खातिर, 
ये अपनों से दूर रहते हैं!!

घरवाले परेशान ना हो इनकी फिक्र में, 
इसलिए फोन में हमेशा मैं ठीक हूँ कहते हैं!!
लड़की की विदाई में तो जमाना रोता है, 
पर इनके घर छोड़ जाने का जिक्र खास नही होता !!
जितना सोचते हैं हम,
 लडकों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती !!

माँ के लाडले बेटे हैं बेशक, 
पर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है!!
एक नौकरी के खातिर, सैकड़ो ठोकरें खानी पड़ती हैं,
कभी हर बात में ढेरों नखरे होते थे जिनके, 
बाहर रहकर हर फरमाइशें भुलानी पड़ती हैं!!

कुछ लड़को को जरूरतें जगाये रखती हैं
और कुछ को जिम्मेदारियां सोने नहीं देती!! 
जितना सोचते है हम, 
लड़कों की जिंदगी उतनी आसान नही होती!!

©अल्फाज़ लड़कों की जिंदगी आसान नही होती
White यूँ तो दिल मे समंदर भरा है इनके,
पर आँखों मे कभी नमी नहीं होती ll
पर जितना सोचते है हम, 
लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती ll

घर में बड़े है या छोटे, 
कंधे हमेशा जिम्मेदारियों से भरे रहते हैं!!
अपने ही परिवार के खातिर, 
ये अपनों से दूर रहते हैं!!

घरवाले परेशान ना हो इनकी फिक्र में, 
इसलिए फोन में हमेशा मैं ठीक हूँ कहते हैं!!
लड़की की विदाई में तो जमाना रोता है, 
पर इनके घर छोड़ जाने का जिक्र खास नही होता !!
जितना सोचते हैं हम,
 लडकों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती !!

माँ के लाडले बेटे हैं बेशक, 
पर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है!!
एक नौकरी के खातिर, सैकड़ो ठोकरें खानी पड़ती हैं,
कभी हर बात में ढेरों नखरे होते थे जिनके, 
बाहर रहकर हर फरमाइशें भुलानी पड़ती हैं!!

कुछ लड़को को जरूरतें जगाये रखती हैं
और कुछ को जिम्मेदारियां सोने नहीं देती!! 
जितना सोचते है हम, 
लड़कों की जिंदगी उतनी आसान नही होती!!

©अल्फाज़ लड़कों की जिंदगी आसान नही होती