Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना तेज है इसमें त्यौहार की भाँति, लपटती ज्वाला

कितना तेज है इसमें त्यौहार की भाँति, 
लपटती ज्वाला है शीतल बहार की भाँति, 
यही तो प्रतीक है हमारे इस पर्वोल्लास का, 
कथा कहानी नहीं केवल एक सार की भाँति... 
 14/365
लोहड़ी मुबारक हो। 
यूँ तो मुख्यतः यह त्योहार पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है मगर अब पूरे भारत में इसकी धूम है। सर्दी की ठिठुरती रात में आग जलाकर उसके चारों ओर गीत गाना और नाचना होता है। मौसम में गर्मी की दस्तक का प्रतीक है। इसकी पवित्र अग्नि में तिल, मूंगफली और गुड़ का अर्पण किया जाता है। 

ख़ुशियों का यह त्योहार अग्नि की पवित्रता और उसकी उपयोगिता का भी त्योहार है। 

#लोहड़ी का रंग उसकी अग्नि का रंग है।
#collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
कितना तेज है इसमें त्यौहार की भाँति, 
लपटती ज्वाला है शीतल बहार की भाँति, 
यही तो प्रतीक है हमारे इस पर्वोल्लास का, 
कथा कहानी नहीं केवल एक सार की भाँति... 
 14/365
लोहड़ी मुबारक हो। 
यूँ तो मुख्यतः यह त्योहार पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है मगर अब पूरे भारत में इसकी धूम है। सर्दी की ठिठुरती रात में आग जलाकर उसके चारों ओर गीत गाना और नाचना होता है। मौसम में गर्मी की दस्तक का प्रतीक है। इसकी पवित्र अग्नि में तिल, मूंगफली और गुड़ का अर्पण किया जाता है। 

ख़ुशियों का यह त्योहार अग्नि की पवित्रता और उसकी उपयोगिता का भी त्योहार है। 

#लोहड़ी का रंग उसकी अग्नि का रंग है।
#collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine

14/365 लोहड़ी मुबारक हो। यूँ तो मुख्यतः यह त्योहार पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है मगर अब पूरे भारत में इसकी धूम है। सर्दी की ठिठुरती रात में आग जलाकर उसके चारों ओर गीत गाना और नाचना होता है। मौसम में गर्मी की दस्तक का प्रतीक है। इसकी पवित्र अग्नि में तिल, मूंगफली और गुड़ का अर्पण किया जाता है। ख़ुशियों का यह त्योहार अग्नि की पवित्रता और उसकी उपयोगिता का भी त्योहार है। #लोहड़ी का रंग उसकी अग्नि का रंग है। #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine