Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफ़र में साथ चलने का वादा करने वाले राह में गिर पड़

सफ़र में साथ चलने का वादा करने वाले 
राह में गिर पड़ा हूँ आ कर हाथ थाम तो सही । 

मेरे हर जीत पे साज़ बनाने वाले 
दिल छलनी है मेरा कोई गीत गुनगुना तो सही ।

मेरे हर लतीफ़े पे हँसने वाले 
आ के ज़रा मुझे गले लगा तो सही । 

मेरी ज़िंदगी के ख़ुदा बन जाने वाले 
ज़रा नज़रों को सदका दिला तो सही ।  तो सही 
#yqbaba #yqbhaijaan #yqtales #yqcollections #yqapp YourQuote Baba
सफ़र में साथ चलने का वादा करने वाले 
राह में गिर पड़ा हूँ आ कर हाथ थाम तो सही । 

मेरे हर जीत पे साज़ बनाने वाले 
दिल छलनी है मेरा कोई गीत गुनगुना तो सही ।

मेरे हर लतीफ़े पे हँसने वाले 
आ के ज़रा मुझे गले लगा तो सही । 

मेरी ज़िंदगी के ख़ुदा बन जाने वाले 
ज़रा नज़रों को सदका दिला तो सही ।  तो सही 
#yqbaba #yqbhaijaan #yqtales #yqcollections #yqapp YourQuote Baba