Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ ने नौ महीने अपनी कोख में रखा है तो पापा ने भी

माँ ने नौ महीने अपनी कोख में रखा है तो
पापा ने भी जिमेदारी अपने सर पर रखा है
माँ ने दुनिया में लाया है तो
पापा ने दुनिया में रहना सिखाया है
कैसे लिख दूँ मैं एक के हिस्से में तारिफ़े
और एक का जिक्र भी ना करू
माना माँ ने हमे जन्म दिया हैं पर
पापा ने भी पूरा साथ दिया हैं
माँ ने संस्कार दिया है तो
पापा ने भी परवरिश का पाठ पढ़ाया है
माँ ने घर में रहना सिखाया है तो
पापा ने समाज में चलना सिखाया है
कैसे कह दूँ मैं माँ ही एक महान है तो
पापा भी तो उतने ही हकदार है
हमारे लिए तो दोनों ही एक समान है!!

©Lovely Sony® #maapapaloveyou
माँ ने नौ महीने अपनी कोख में रखा है तो
पापा ने भी जिमेदारी अपने सर पर रखा है
माँ ने दुनिया में लाया है तो
पापा ने दुनिया में रहना सिखाया है
कैसे लिख दूँ मैं एक के हिस्से में तारिफ़े
और एक का जिक्र भी ना करू
माना माँ ने हमे जन्म दिया हैं पर
पापा ने भी पूरा साथ दिया हैं
माँ ने संस्कार दिया है तो
पापा ने भी परवरिश का पाठ पढ़ाया है
माँ ने घर में रहना सिखाया है तो
पापा ने समाज में चलना सिखाया है
कैसे कह दूँ मैं माँ ही एक महान है तो
पापा भी तो उतने ही हकदार है
हमारे लिए तो दोनों ही एक समान है!!

©Lovely Sony® #maapapaloveyou