Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो अनाम, तुम्हें महिला दिवस की

सुनो अनाम, 
                तुम्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं। हाँ जानती हूँ देर हो चुकी है अब इसमें भी क्या पछताना तुम्हारा तो नया साल भी देरी से ही शुरू हुआ था...हर काम में लेटलतीफी तुम्हारे व्यक्तित्व की पहचान बनी हुई है..सच में कल बिल्कुल समय नहीं था तुम्हारे लिए अपने लिए।अच्छा हम आज महिला दिवस मना ले क्या? अब यह बिल्कुल ना सोचना कि यह लड़की बावरी है सो तो मैं जन्म से ही हूँ शायद। पूरी दुनिया नौवें महीने में पैदा होती है और मैं इतनी आलसी के दसवें महीने में मन हुआ बाहर आने का यह दुनिया देखने का..बहुत कुछ है तुम्हें कहने को,तुमने मुझे जो दिया वह कोई नहीं मुझे दे पाया मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं हर परिस्थिति में तुम वैसी ही रही जैसा एक स्त्री को रहना चाहिए...सुनो आगे भी वैसे ही बने रहना जैसा तुम चाहती हो बिल्कुल पागल सी तुम पर यह पागलपन फबता है ।

अच्छा जो भी दुनिया महिला दिवस के दिन करती है वह तुम हर रोज़ करना....हैप्पी विमेंस डे अनाम! हैप्पी लेडीज डे !😌

#अनाम_ख़्याल 
#पागल_लड़की 😅
#lettersforप्रिय 
#womansday
सुनो अनाम, 
                तुम्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं। हाँ जानती हूँ देर हो चुकी है अब इसमें भी क्या पछताना तुम्हारा तो नया साल भी देरी से ही शुरू हुआ था...हर काम में लेटलतीफी तुम्हारे व्यक्तित्व की पहचान बनी हुई है..सच में कल बिल्कुल समय नहीं था तुम्हारे लिए अपने लिए।अच्छा हम आज महिला दिवस मना ले क्या? अब यह बिल्कुल ना सोचना कि यह लड़की बावरी है सो तो मैं जन्म से ही हूँ शायद। पूरी दुनिया नौवें महीने में पैदा होती है और मैं इतनी आलसी के दसवें महीने में मन हुआ बाहर आने का यह दुनिया देखने का..बहुत कुछ है तुम्हें कहने को,तुमने मुझे जो दिया वह कोई नहीं मुझे दे पाया मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं हर परिस्थिति में तुम वैसी ही रही जैसा एक स्त्री को रहना चाहिए...सुनो आगे भी वैसे ही बने रहना जैसा तुम चाहती हो बिल्कुल पागल सी तुम पर यह पागलपन फबता है ।

अच्छा जो भी दुनिया महिला दिवस के दिन करती है वह तुम हर रोज़ करना....हैप्पी विमेंस डे अनाम! हैप्पी लेडीज डे !😌

#अनाम_ख़्याल 
#पागल_लड़की 😅
#lettersforप्रिय 
#womansday