तूने आगोश में लेकर जब हमको गले लगाया, तेरे प्यार का सैलाब मेरी आँखों में उतर आया। साँसे थमने सी लगी और धड़कने बढ़ने सी लगी, तेरी खुशबू ने मेरे तन मन को जैसे हो महकाया। तेरे लिए ही बेचैन और बेकरार रहता था मेरा दिल, तूने प्यार से गले लगाया तो दिल को करार आया। तुझसे मिलकर जमीं पर ही जन्नत नजर आने लगी, तुझमें ही खुदा दिखने लगा करने लगी तेरी बंदगी। A Collab challenge by Collab Zone🌟 Happy hug day 🤗🤗 ✔️ समय - कल ५ बजे तक ✔️ अपना एक पार्टनर चुनकर इस पोस्ट पर Collab कीजिए ।