Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है जिन्दगी में कि थम

तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है 
जिन्दगी में कि थमने का नाम ही नहीं लेता
कतरा कतरा हौसला भी बिखरता जा रहा है 
उम्मीदों का पर ये
इंतजार थमने का नाम ही नहीं लेता
दूर दराज इक गीत कानों में दस्तक दे रहा है
मर कर ही अब मिलेंगे जी कर तो मिलना पाये
कुछ यूँ ही अपने आंसूओं को 
अपने तकिये में हर रोज छुपा रहीं हूँ मैं
पर ये मिन्नतों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं लेता
तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है
 जिन्दगी में कि थमने का नाम ही नहीं लेता

Poetrywithakanksha ✍️ #yaad #nojotowriters #imissyou #couplegoals #dedicated_to_my_life #poetry #Poetrywithakanksha  🌠Shy Rainbow🌈✨ Rohit Rawat Md Intaz Alam pooja negi# Rachit Kulshrestha
तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है 
जिन्दगी में कि थमने का नाम ही नहीं लेता
कतरा कतरा हौसला भी बिखरता जा रहा है 
उम्मीदों का पर ये
इंतजार थमने का नाम ही नहीं लेता
दूर दराज इक गीत कानों में दस्तक दे रहा है
मर कर ही अब मिलेंगे जी कर तो मिलना पाये
कुछ यूँ ही अपने आंसूओं को 
अपने तकिये में हर रोज छुपा रहीं हूँ मैं
पर ये मिन्नतों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं लेता
तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है
 जिन्दगी में कि थमने का नाम ही नहीं लेता

Poetrywithakanksha ✍️ #yaad #nojotowriters #imissyou #couplegoals #dedicated_to_my_life #poetry #Poetrywithakanksha  🌠Shy Rainbow🌈✨ Rohit Rawat Md Intaz Alam pooja negi# Rachit Kulshrestha