तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है जिन्दगी में कि थमने का नाम ही नहीं लेता कतरा कतरा हौसला भी बिखरता जा रहा है उम्मीदों का पर ये इंतजार थमने का नाम ही नहीं लेता दूर दराज इक गीत कानों में दस्तक दे रहा है मर कर ही अब मिलेंगे जी कर तो मिलना पाये कुछ यूँ ही अपने आंसूओं को अपने तकिये में हर रोज छुपा रहीं हूँ मैं पर ये मिन्नतों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं लेता तन्हाइयों का दौर कुछ यूँ चला है जिन्दगी में कि थमने का नाम ही नहीं लेता Poetrywithakanksha ✍️ #yaad #nojotowriters #imissyou #couplegoals #dedicated_to_my_life #poetry #Poetrywithakanksha 🌠Shy Rainbow🌈✨ pooja negi#