Nojoto: Largest Storytelling Platform

अजीब सी कश्मकश में बीत रही है ज़िन्दगी, समझ नहीं आ

अजीब सी कश्मकश में बीत रही है ज़िन्दगी,
समझ नहीं आता बुरा हूं या कलेजेवाला,जो इतना परख रही है ज़िन्दगी।
सामने ना सही ,कभी सपने में ही आ मिल ए जिन्दगी,
कुछ बातें ,कुछ सवालात,कुछ गुफ्तगू करनी है तुझसे,
घंटो ना सही ,कुछ पल ही रूबरू होजा ए जिन्दगी।
माना तू मुझे जीना सिखा रही है,पर थोड़ा तरीका तो बदल ए जिन्दगी,
इतना जल्दी ही अगर सीखा देगी सब कुछ ,
तो भेदी बन जाऊंगा तेरा मै ए ज़िन्दगी।
जब खुद जान जाऊंगा सब कुछ,तो तुझे कौन पूछेगा ए जिन्दगी,
ना हारूंगा मै ,ना थकुंगा मै,बस थोड़ा सेहेम सा जाता हूं ए ज़िन्दगी,
हिम्मत  दौड़ती है रगो में मेरे,इतना तू भी जान ले ए जिन्दगी।

©Pink.M words of pink.
अजीब सी कश्मकश में बीत रही है ज़िन्दगी,
समझ नहीं आता बुरा हूं या कलेजेवाला,जो इतना परख रही है ज़िन्दगी।
सामने ना सही ,कभी सपने में ही आ मिल ए जिन्दगी,
कुछ बातें ,कुछ सवालात,कुछ गुफ्तगू करनी है तुझसे,
घंटो ना सही ,कुछ पल ही रूबरू होजा ए जिन्दगी।
माना तू मुझे जीना सिखा रही है,पर थोड़ा तरीका तो बदल ए जिन्दगी,
इतना जल्दी ही अगर सीखा देगी सब कुछ ,
तो भेदी बन जाऊंगा तेरा मै ए ज़िन्दगी।
जब खुद जान जाऊंगा सब कुछ,तो तुझे कौन पूछेगा ए जिन्दगी,
ना हारूंगा मै ,ना थकुंगा मै,बस थोड़ा सेहेम सा जाता हूं ए ज़िन्दगी,
हिम्मत  दौड़ती है रगो में मेरे,इतना तू भी जान ले ए जिन्दगी।

©Pink.M words of pink.
pinkm2151924695230

Pink.M

New Creator