Nojoto: Largest Storytelling Platform

-परम सत्य योगपथ- मैं अपनी माँ से स्नेह और उस माँ स

-परम सत्य योगपथ-
मैं अपनी माँ से स्नेह
और उस माँ से दुलार पाऊँ
मैं केवल एक का नहीं..
बल्कि दोनों माओं का प्यार पाऊँ

बन अपनी माँ का आदेशपालक
सारा संसार जीत कर आऊँ
आदर्शों व संस्कारों की कीर्ति बन
जग में माँ का मान बढाऊँ..

उस माँ के दिये वचन निभाकर
वनवास भी मैं भोगकर आऊँ
सारे संसार की खुशीयाँ लुटाकर
आज के युग में राम बन जाऊँ..

धर्म , संस्कृति स्नेहिल सुत बन
जग में ज्ञान का दीप जलाऊँ
समाज , देश , काल में गर्वित होकर
समस्त माओं का प्यार पाऊँ..

-Amar Bairagi










 #मेरेएहसास केवल अध्यात्म
समस्त मातृ चरणों मे साष्टांग प्रणाम
परम सत्य योगपथ की तरफ से आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐
-परम सत्य योगपथ-
मैं अपनी माँ से स्नेह
और उस माँ से दुलार पाऊँ
मैं केवल एक का नहीं..
बल्कि दोनों माओं का प्यार पाऊँ

बन अपनी माँ का आदेशपालक
सारा संसार जीत कर आऊँ
आदर्शों व संस्कारों की कीर्ति बन
जग में माँ का मान बढाऊँ..

उस माँ के दिये वचन निभाकर
वनवास भी मैं भोगकर आऊँ
सारे संसार की खुशीयाँ लुटाकर
आज के युग में राम बन जाऊँ..

धर्म , संस्कृति स्नेहिल सुत बन
जग में ज्ञान का दीप जलाऊँ
समाज , देश , काल में गर्वित होकर
समस्त माओं का प्यार पाऊँ..

-Amar Bairagi










 #मेरेएहसास केवल अध्यात्म
समस्त मातृ चरणों मे साष्टांग प्रणाम
परम सत्य योगपथ की तरफ से आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐
amaranand9347

Amar Anand

New Creator