Nojoto: Largest Storytelling Platform

गूंजती हर वक़्त रहेगी मेरे कानों में #धड़कन तेरे द

गूंजती हर वक़्त रहेगी
मेरे कानों में
#धड़कन तेरे दिल की
हर घडी याद मुझे
इतनी शिद्दत से करते हो
पन्क्तियों के मोड़ पर
बैठी मैं
लिखती हूं तुझे हर शब्द में
जानती हूं ये
#कद ऊंचा लेखनी का तेरे है
इससे से परे
जो कभी ढूंढोगे मुझे
मिलुंगी इन्हीं गलियों में
तेरा इन्तज़ार करती हुई मैं🥰

©Atomo_dreams
  #DarkWinters #dil #दिल #प्यार #इंतजार