कर कोई मुझे से पूछता है। कोई तुमसे कभी रूठा है। क्या तुम्हारा दिल भी कभी टूटा है । ऐसा पल कभी न लाए वो वक्त के कोई किसी से रूठने की गुस्ताखी करे, क्योंकि कभी-कभी दूरियां मजबूरियां बन जाया करती है, इन सब में समय कब गुज़र जाता है आप सब इससे परिचित हों। कोई रुठे तो रुठे पर रब का साथ न छूटे रुठे हुए को मनाना रब के बस की बात है, हम आप तो कर्म कर सकते हैं #yddidi #lovequotes #positive #nature #positivity