तालिबान लड़ रहा है शान्ति सन्देश दे रहा है... isis इंसानियत के गीत गा रहा है.. पाकिस्तान अफगानिस्तान के आज़ाद होने की घोषणा करता है.. अमेरिका भागकर आतंक को खत्म कर रहा है.... दुनियाँ भर के इंसान घुट रहे हैं क्योंकि सच्चे इन्सान अफगानिस्तान छोड़कर अपनी जान दाँव पर लगाकर भाग रहे हैं.... इस दुःसाहस के साथ कि भीख माँग कर खा लेंगे ग़ुलामी,ज़हालत,क्रूरता,पशुता,....आतंकवाद के साथ नहीं रहेंगे..... संयुक्त राष्ट्र की हिम्मत नहीं है या विधिक सामरिक क्षमता नहीं है कि खुल कर इंसानियत के बारे में सोचें न कि निजी फायदे की जो वैश्विक राजनीति के डीएनए में है.... अमेरिका, रूस,चीन जैसी तथाकथित महाशक्तियां जिनका पूरी दुनियाँ में दबदबा है....संयुक्त राष्ट्र में इन सब देशों का दबदबा है। वीटो पावर का दुरुपयोग आम बात है यहाँ..….. अपने दिए की लौ में मैं अँधेरों से ज़रा दूर था। तेरी लपलपाती मशाल ने नशेमन हमारा जला दिया।। ©Santosh Pathak #इंसानियत #अफगानिस्तान #Anhoni