कैसे करूं अब तुम पर फिर से भरोसा जो तुम बदले बदले नज़र आते हो अब जैसे कुछ अंदर अपने छुपा रहे हो अब चेहरे पर कोई नया नकाब लगा रहे हो अब आवाज़ में वो कशिश नहीं अब जैसे कहीं और खींचे जा रहे हो अब कुछ तो है जो बदल गया अब तुम अपनी मुस्कुराहट में कुछ दबा रहे हो दिल और दिमाग की कश्मकश सुनो! तुम मुझसे छुपा नहीं पा रहे हो अब तुम वही हो जिसने इश्क का दावा किया था या कोई और बनते जा रहे हो तुम अब @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #rahaterooh #mojzamiracle #Changedpeople