'चाय की तलब' चाय की तलब क्या लगी, ज़माने को ये बेहद गलत लगी। कहते है, "दिन में जाने कितनी ही पीते हो, जब देखो चुस्की लेते रहते हो।" हम ने भी कह दिया,"जनाब,अदरक कूटने की आवाज़ सुनते ही, हमारी भी थोड़ी सी कह देते हो, तुम भी गिन लो कितनी पी लेते हो!" जरा सी मीठी होती, जरा सी कड़क होती हर चुस्की पर कुछ ताना भी देते हो फिर भी हर बार "मेरी भी थोड़ी सी बना देना कह देते हो!" फिर भी तंज़ हम पर कसते हो, जाने दिन में कितनी चाय पीते हो। #चाय #चायकेबहाने #tea #tealover #talab #quoteliners #yqbaba #yqdidi