Nojoto: Largest Storytelling Platform

जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की काजल की

जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की
काजल की छोटी डिब्बी में ख़ुद से भी मुलाकातें की 

गुड़पट्टी को मुँह में रख कर, नीम ज़ुबाँ पर चढ़ने दी 
मुस्कानों के दाम चुका कर सच की चुंगी बढ़ने दी 
जब सब रिश्ते दरक रहे थे, बेबाक़ सभी बारातें की 
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

गुदवा कर पीठ पे नाम तेरा, क़ासिद को बुलवाया था 
कितना सच्चा, कितना झूठा, सब उस से तुलवाया था 
बेरंग लौट कर तेरे पते से, फ़ानी सब औक़ातें की 
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

शबनम सच्चा मोती बन कर, सीने में अक्सर जलती थी 
आँख लगे तो नदी चाँद सी, पैर ख़्वाब के चलती थी 
मोले लगाए कोई मेरा तो, ना जाने कितनी हाटे की
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

मैं मगही का पान पिघल कर दीवारों पर जर्द हुआ 
रात तापा, दिन रात तापा, औऱ कफ़न सा सर्द हुआ 
काट सकूँ मैं खुद को तुझसे, खुद पर कितनी घातें की
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

~ जुगनू बन कर @ अब ख़ामोशी को कहने दो

©Mo k sh K an #ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#mokshkan 
#mikyupikyu 
#Love 
#lost 
#pathos
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की
काजल की छोटी डिब्बी में ख़ुद से भी मुलाकातें की 

गुड़पट्टी को मुँह में रख कर, नीम ज़ुबाँ पर चढ़ने दी 
मुस्कानों के दाम चुका कर सच की चुंगी बढ़ने दी 
जब सब रिश्ते दरक रहे थे, बेबाक़ सभी बारातें की 
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

गुदवा कर पीठ पे नाम तेरा, क़ासिद को बुलवाया था 
कितना सच्चा, कितना झूठा, सब उस से तुलवाया था 
बेरंग लौट कर तेरे पते से, फ़ानी सब औक़ातें की 
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

शबनम सच्चा मोती बन कर, सीने में अक्सर जलती थी 
आँख लगे तो नदी चाँद सी, पैर ख़्वाब के चलती थी 
मोले लगाए कोई मेरा तो, ना जाने कितनी हाटे की
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

मैं मगही का पान पिघल कर दीवारों पर जर्द हुआ 
रात तापा, दिन रात तापा, औऱ कफ़न सा सर्द हुआ 
काट सकूँ मैं खुद को तुझसे, खुद पर कितनी घातें की
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

~ जुगनू बन कर @ अब ख़ामोशी को कहने दो

©Mo k sh K an #ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#mokshkan 
#mikyupikyu 
#Love 
#lost 
#pathos
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator