Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे आपकी प्रेरणा से विश्व का दूसरा सबसे अमीर व्यक

जैसे आपकी प्रेरणा से विश्व का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति अडानी बना वैसे ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी बनेगी आपकी मेहनत से। 
भूखमरी से निजात मिलेगी, व्यवसास और नौकरी बढ़ेंगी, चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज की यात्रा करेंगे, जैसा आप की इच्छा है। 
आप २४ घंटा बिना सोये परिश्रम करते हैं, आप के परिधान देख कर मन हर्षित होता है कि कैसे चाय बेच कर भी कोई ऐसा कर सकता है। 
आप के मन की बात की सुने न सुने आप को यकीन है तो औरों की क्या चिंता। 
आप जब मोर और चीतों के साथ दिखते हैं तो हम सब ग़म भूल जाते हैं। 
विश्व के नेता भी आप से पूछे बिना कोई काम नही करते, चीन हो या रूस, पाकिस्तान या अमरीका, सब आपके आगे घुटने टेकते हैं। 
आपके जनमदिन पर आपके परिवार के साथ हम सब भी
 प्रफ्फुल्लित हैं, आप कहें तो आज भी थाली पीट कर
 आप की लंबी उमर की कामना करें। 
आप को जनमदिन की शुभ कामनाएं। 
 आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस है।  उन्हें समस्त YQ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई। 
उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। वे भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं। आइये, उनके नाम अपना संदेश लिखें।
#नरेंद्रमोदी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
जैसे आपकी प्रेरणा से विश्व का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति अडानी बना वैसे ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी बनेगी आपकी मेहनत से। 
भूखमरी से निजात मिलेगी, व्यवसास और नौकरी बढ़ेंगी, चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज की यात्रा करेंगे, जैसा आप की इच्छा है। 
आप २४ घंटा बिना सोये परिश्रम करते हैं, आप के परिधान देख कर मन हर्षित होता है कि कैसे चाय बेच कर भी कोई ऐसा कर सकता है। 
आप के मन की बात की सुने न सुने आप को यकीन है तो औरों की क्या चिंता। 
आप जब मोर और चीतों के साथ दिखते हैं तो हम सब ग़म भूल जाते हैं। 
विश्व के नेता भी आप से पूछे बिना कोई काम नही करते, चीन हो या रूस, पाकिस्तान या अमरीका, सब आपके आगे घुटने टेकते हैं। 
आपके जनमदिन पर आपके परिवार के साथ हम सब भी
 प्रफ्फुल्लित हैं, आप कहें तो आज भी थाली पीट कर
 आप की लंबी उमर की कामना करें। 
आप को जनमदिन की शुभ कामनाएं। 
 आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस है।  उन्हें समस्त YQ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई। 
उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। वे भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं। आइये, उनके नाम अपना संदेश लिखें।
#नरेंद्रमोदी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
anujjain6116

Anuj Jain

New Creator