Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए जिंदगी कई सवाल है तूझसे, एक नही,कई हजरों का ख्या

ए जिंदगी कई सवाल है तूझसे,
एक नही,कई हजरों का ख्याल है तूझसे।
कभी ह़साती है तू ,तों कभी बूरी तरह रुलाती है,
जैसी भी है हर मोड़ पर कुछ नया सिखा जाती है।
हजारों कठिनाईंया देती है तूझे कोई रोक नहीं,
चाहे हम झेलते झेलते मर जाए पर तूझे कोई खौफ नहीं।
कर्ज इतने दिए तूने जिसे चूकाना मुशकि्ल लगता है,
दर्द इतने दिए तूने जिसे मिटाना  मुशकि्ल लगता है।
तेरी वजह़ से हजा़रो दिल भी रोज टूटते है,
तेरी ही वजह से हजा़रो सपने भी रोज छूटते है।
तेरे बेरहमी कि दास्तां हर कोई यहां जानता है,
लेकिन तेरे इन हरकतों कि वजह कोई नहीं समझ पाता है।
खूब सरल है तू लेकिन बहुत ही कठिन है,
तेरी मेरी कहानी एक हाथ कि ही दो लकिर है।
जाने कैसा रिश्ता है हमारा बडा़ मुशकि्ल है इसे समझ पाना।
प्यार है या नफरत यह भी कठिन है बताना।
क्यों इतना खिलवाड़ मेरे साथ ,क्या कोई राज़ है इसमें?
गलती इसमें मेरे हाथों के लकिरों कि,या फिर यह भी तेरे ही हरकतो का अंजाम है।
क्यों हर पल दर्द ही दिया तूने,क्या हंसी पर मेरा हक नहीं,
कुछ ना सही तो मौत को ही गले लगाने दे,या फिर वो भी मेरे हाथ में नहीं।
एक प्यार कि शिफारिश थी जिसके सहारे जिंदगी थी,लेकिन वो भी तूझे मंजूर नहीं।
फिर भी कोई गम नहीं क्योंकि एक दिन तेरा भी अस्तित्व तेरे इसी प्यार और हंसी के मोहताज़ होने कि वजह से खत्म हो जाएगा।



 #एजिंदगी #midnightvibes #midnightpoems #yqlonelynights  #yqhindi  #yqbaba #yqdada #yqdidi
ए जिंदगी कई सवाल है तूझसे,
एक नही,कई हजरों का ख्याल है तूझसे।
कभी ह़साती है तू ,तों कभी बूरी तरह रुलाती है,
जैसी भी है हर मोड़ पर कुछ नया सिखा जाती है।
हजारों कठिनाईंया देती है तूझे कोई रोक नहीं,
चाहे हम झेलते झेलते मर जाए पर तूझे कोई खौफ नहीं।
कर्ज इतने दिए तूने जिसे चूकाना मुशकि्ल लगता है,
दर्द इतने दिए तूने जिसे मिटाना  मुशकि्ल लगता है।
तेरी वजह़ से हजा़रो दिल भी रोज टूटते है,
तेरी ही वजह से हजा़रो सपने भी रोज छूटते है।
तेरे बेरहमी कि दास्तां हर कोई यहां जानता है,
लेकिन तेरे इन हरकतों कि वजह कोई नहीं समझ पाता है।
खूब सरल है तू लेकिन बहुत ही कठिन है,
तेरी मेरी कहानी एक हाथ कि ही दो लकिर है।
जाने कैसा रिश्ता है हमारा बडा़ मुशकि्ल है इसे समझ पाना।
प्यार है या नफरत यह भी कठिन है बताना।
क्यों इतना खिलवाड़ मेरे साथ ,क्या कोई राज़ है इसमें?
गलती इसमें मेरे हाथों के लकिरों कि,या फिर यह भी तेरे ही हरकतो का अंजाम है।
क्यों हर पल दर्द ही दिया तूने,क्या हंसी पर मेरा हक नहीं,
कुछ ना सही तो मौत को ही गले लगाने दे,या फिर वो भी मेरे हाथ में नहीं।
एक प्यार कि शिफारिश थी जिसके सहारे जिंदगी थी,लेकिन वो भी तूझे मंजूर नहीं।
फिर भी कोई गम नहीं क्योंकि एक दिन तेरा भी अस्तित्व तेरे इसी प्यार और हंसी के मोहताज़ होने कि वजह से खत्म हो जाएगा।



 #एजिंदगी #midnightvibes #midnightpoems #yqlonelynights  #yqhindi  #yqbaba #yqdada #yqdidi