Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक छोटा सा पक्षी जब उड़ना सीखता है तब उसके मन में

एक छोटा सा पक्षी जब उड़ना सीखता है
तब उसके मन में भी बहुत सारा डर होता है
कि कहीं वो उड़ न पाया और गिर गया तो,

लेकिन वो फिर भी उड़ने की कोशिश करता है 
और कई बार वो गिर भी जाता है मगर फिर भी
वो हर बार उड़ने की उम्मीद लिए फिर से अपने 
पंखों को पसारता है और एक नई उड़ान भरता है,

उसकी ये उम्मीद और विश्वास एक दिन उसकी जीत 
बनकर निखरती है और वो आसमान की ऊंचाइयों में
हवाओं से बातें करता है।

©Gunjan Rajput
  एक छोटा सा पक्षी जब उड़ना सीखता है
तब उसके मन में भी बहुत सारा डर होता है कि कहीं वो उड़ न पाया और गिर गया तो,

लेकिन वो फिर भी उड़ने की कोशिश करता है और कई बार वो गिर भी जाता है मगर फिर भी वो हर बार उड़ने की उम्मीद लिए फिर से अपने पंखों को पसारता है और एक नई उड़ान भरता है,

उसकी ये उम्मीद और विश्वास एक दिन उसकी जीत बनकर निखरती है और वो आसमान की ऊंचाइयों में हवाओं से बातें करता है।
#thought #quote #poetry #poetrycommunity #life #zindagi

एक छोटा सा पक्षी जब उड़ना सीखता है तब उसके मन में भी बहुत सारा डर होता है कि कहीं वो उड़ न पाया और गिर गया तो, लेकिन वो फिर भी उड़ने की कोशिश करता है और कई बार वो गिर भी जाता है मगर फिर भी वो हर बार उड़ने की उम्मीद लिए फिर से अपने पंखों को पसारता है और एक नई उड़ान भरता है, उसकी ये उम्मीद और विश्वास एक दिन उसकी जीत बनकर निखरती है और वो आसमान की ऊंचाइयों में हवाओं से बातें करता है। #thought #Quote poetry #poetrycommunity life #Zindagi #विचार

772 Views