झूठ के पांँव नहीं होते इनके नींव मजबूत नहीं होते हमेशा हवा में घूमते रहते इसलिए बेवजह फैलते रहते ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_436 👉 झूठ के पाँव नहीं होते लोकोक्ति का अर्थ - झूठ बोलने वाला एक बात पर नहीं टिकता। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।