Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं इसे नही मारूंगी.... (Story in the caption) #y

मैं इसे नही मारूंगी....

(Story in the caption) #yqdidi #yqdada #yqhindi #yqhindiwriters #mywritingmywords #storywriting #yowristomo

रोशनी आज खुश है बहुत ये जानकर की वो मां बनने वाली है पर घर वाले थोड़े खुश भी और चिंतित भी ये बात रोशनी को समझ नही आई ।
रोशनी अपने पति से पूछती है "जी क्या हुआ आप खुश नहीं लग रहे " वो कहता है उससे "नही खुश हूं बहुत खुश हो जाऊंगा परसो तुम्हारे कुछ टेस्ट है ना वो हो जाए पहले अच्छे से "। 
रोशनी को बहुत अच्छा लगा की " इतना चिंता कर रहे है सब मेरी " और मन ही मन सोच रही थी खामखा ही मुझे अजीब लग रहा था "। 
दो दिन बाद जब आज टेस्ट का दिन था और सब बहुत चिंतित थे और जब रोशनी टेस्ट के लिए पहुंची उसके टेस्ट हुए डॉक्टर से उसने पूछा "ठीक है ना सब डॉक्टर" डॉक्टर ने कहा "बिलकुल ठीक है "। रोशनी बहुत खुश हुई सोचने लगी अब बाकी सब भी खुश ही होंगे बाहर आने के बाद सब के चेहरे पर अजीब सी चिंता दिखी रोशनी कुछ समझी नहीं घर जाते ही उसके पति ने उससे कहा "कल की डेट मिल गई है abortion करवाना है अभी हमे बच्चा नहीं चाहिए " रोशनी को समझ ही नही आया वो क्या कहे जैसे उसने पूछा पर "आप तो खुश थे,ऐसा क्या होगया है " जवाब मिला "तुम मुझे एक बेटा नही दे सकती ये लड़की है मैं इसे नही रखना चाहता"। 
21वी सदी के ये पढ़े लिखे लोग ऐसा कुछ कह देंगे रोशनी थोड़ी जान सकती थी , उसका मन भर आया और अंशु आंखो तक पहुंच ही गए उसने कहा "ये बच्चा मेरे अंदर है इससे मैं जन्म दूंगी" और ऐसा कहते ही वो रोने लगी और फिर मानने लगी अपने पति को पर कैसे मानता वो कुलदीपक चाहिए था उससे। 
पूरी रात रोशनी सोचती रही और अपने आप को मनाने लगी ये मेरा परिवार है इनके खिलाफ में कैसे जाऊं और वो मान ही गई अगले दिन अस्पताल जाने की बारी आई तो जैसे उसके कदम उठा ही नही और वो रुक है और उसने कहा "ये मेरी बिटिया है इससे मैं नही मारूंगी आपको नही चाहिए ये तो मैं आपसे इससे वैसे भी नही बाटूंगी आपको नही चाहिए बेटी और मुझे आप जैसा हैवान "ये कहकर रोशनी घर से निकल गई और फिर वापस नहीं लौट।
मैं इसे नही मारूंगी....

(Story in the caption) #yqdidi #yqdada #yqhindi #yqhindiwriters #mywritingmywords #storywriting #yowristomo

रोशनी आज खुश है बहुत ये जानकर की वो मां बनने वाली है पर घर वाले थोड़े खुश भी और चिंतित भी ये बात रोशनी को समझ नही आई ।
रोशनी अपने पति से पूछती है "जी क्या हुआ आप खुश नहीं लग रहे " वो कहता है उससे "नही खुश हूं बहुत खुश हो जाऊंगा परसो तुम्हारे कुछ टेस्ट है ना वो हो जाए पहले अच्छे से "। 
रोशनी को बहुत अच्छा लगा की " इतना चिंता कर रहे है सब मेरी " और मन ही मन सोच रही थी खामखा ही मुझे अजीब लग रहा था "। 
दो दिन बाद जब आज टेस्ट का दिन था और सब बहुत चिंतित थे और जब रोशनी टेस्ट के लिए पहुंची उसके टेस्ट हुए डॉक्टर से उसने पूछा "ठीक है ना सब डॉक्टर" डॉक्टर ने कहा "बिलकुल ठीक है "। रोशनी बहुत खुश हुई सोचने लगी अब बाकी सब भी खुश ही होंगे बाहर आने के बाद सब के चेहरे पर अजीब सी चिंता दिखी रोशनी कुछ समझी नहीं घर जाते ही उसके पति ने उससे कहा "कल की डेट मिल गई है abortion करवाना है अभी हमे बच्चा नहीं चाहिए " रोशनी को समझ ही नही आया वो क्या कहे जैसे उसने पूछा पर "आप तो खुश थे,ऐसा क्या होगया है " जवाब मिला "तुम मुझे एक बेटा नही दे सकती ये लड़की है मैं इसे नही रखना चाहता"। 
21वी सदी के ये पढ़े लिखे लोग ऐसा कुछ कह देंगे रोशनी थोड़ी जान सकती थी , उसका मन भर आया और अंशु आंखो तक पहुंच ही गए उसने कहा "ये बच्चा मेरे अंदर है इससे मैं जन्म दूंगी" और ऐसा कहते ही वो रोने लगी और फिर मानने लगी अपने पति को पर कैसे मानता वो कुलदीपक चाहिए था उससे। 
पूरी रात रोशनी सोचती रही और अपने आप को मनाने लगी ये मेरा परिवार है इनके खिलाफ में कैसे जाऊं और वो मान ही गई अगले दिन अस्पताल जाने की बारी आई तो जैसे उसके कदम उठा ही नही और वो रुक है और उसने कहा "ये मेरी बिटिया है इससे मैं नही मारूंगी आपको नही चाहिए ये तो मैं आपसे इससे वैसे भी नही बाटूंगी आपको नही चाहिए बेटी और मुझे आप जैसा हैवान "ये कहकर रोशनी घर से निकल गई और फिर वापस नहीं लौट।
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator