Nojoto: Largest Storytelling Platform

रख दूं बेला के दो फूल और कुमुदनी का दुकूल झिलमिल न

रख दूं बेला के दो फूल
और कुमुदनी का दुकूल
झिलमिल नील नदी का सपना
और सरसता चांद का झरना
इन सोती आंखों का रमना
लगता कितना सुंदर है ना!
बहुत प्यार इनपर आता है
मन न्योछावर हो जाता है
विजन करूं मैं आंचल अपना
इनका ताप मुझे है हरना
सरसूं इनमें बन मीठा सपना
यहीं बसे घर सुंदर अपना
जगती इनमें देखूं जगती
माया! नहीं मुझे अब ठगना
अभिराम ईश हैं शयनचारि
इनमें सोना इनमें है जगना
मेरे प्रियतम की प्रिय छब है
इनते सुंदर है कोई छब ना
चंद्र कांत है निशा शेष है
इनते हैं कुछ बातें करना
लाज मुझे आती है मोहन
कह दूं पर ये जग जाएं ना
अधरों का रंग भर दूं इनमें
मीठी आंखें मीठा सपना
 #toyou #mylove #yqsleep #yqpeace #yqrest #yaquest #yqkissingmoon
रख दूं बेला के दो फूल
और कुमुदनी का दुकूल
झिलमिल नील नदी का सपना
और सरसता चांद का झरना
इन सोती आंखों का रमना
लगता कितना सुंदर है ना!
बहुत प्यार इनपर आता है
मन न्योछावर हो जाता है
विजन करूं मैं आंचल अपना
इनका ताप मुझे है हरना
सरसूं इनमें बन मीठा सपना
यहीं बसे घर सुंदर अपना
जगती इनमें देखूं जगती
माया! नहीं मुझे अब ठगना
अभिराम ईश हैं शयनचारि
इनमें सोना इनमें है जगना
मेरे प्रियतम की प्रिय छब है
इनते सुंदर है कोई छब ना
चंद्र कांत है निशा शेष है
इनते हैं कुछ बातें करना
लाज मुझे आती है मोहन
कह दूं पर ये जग जाएं ना
अधरों का रंग भर दूं इनमें
मीठी आंखें मीठा सपना
 #toyou #mylove #yqsleep #yqpeace #yqrest #yaquest #yqkissingmoon