किताब खोलकर देखना तो एक बहाना है। दर-असल इसके ज़रिए तुम तक आना है। मैं ये नहीं जानता कि कितनी मोहब्बत है! हर्फ़-दर-हर्फ़ में मुझे तेरा ही हो जाना है। ♥️ Challenge-736 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।