White रुत हवा की काली घाटा छाई हैं लगता आज फिर किसी आशिक की मौत आई हैं छा गए हैं काले बदल आसमान के चारों ओर लगता आज फिर किसी आशिक ने अपने दिल की बात सुनाई हैं जिससे हमने ज़िन्दगी की प्रीत लगाई हैं उसने काँटों से हमारी दुनिया सजाई हैं कोई कदर नहीं करता वफ़ा निभाने वालों की आज के ज़माने में ऐ मेरे ख़ुदा तूने यह कैसी सृष्टि बनाई हैं आज कल प्यार में जरूरत नहीं खूबसूरती देखते हैं इंसानों की खमाएं नहीं सिर्फ़ खूबी देखते हैं मोहब्बत होती हैं सिर्फ़ पैसों की मेहमान मत समझो उसको अपनी जवानी की पहचान जब एक " शायर " का दिल टूटता हैं कोई आवाज़ नहीं होती उनकी मुस्कान आज भी हमसे नज़र - अंदाज़ नहीं होती बिना किसी रिश्ते के कैसे हक़ उनकी ज़िन्दगी पर यह बात उनकी बेवफाई ने हमको अच्छे से सिखाई हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 💞💞 जीवन की अच्छाई 💞💞 💞💞 जीवन की सच्चाई 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending