Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन प्रश्नों के पार उतर कर साथ तुम्हारे चलता हूँ और

इन प्रश्नों के पार उतर कर
साथ तुम्हारे चलता हूँ
और तुम्हारी स्वर्णसुगन्धि
नित निज प्राणों में भरता हूँ
पंथ अनागत क्या अभ्यागत
निरत निरन्तर गढ़ता हूँ
ये मेरा निर्मेय युक्तियुत 
कल्पनिशा में ढलता हूँ
उर में रहना प्रमुदित चन्द्र!
जैसे तुम्हारे इन नयनों में मैं रहता हूँ #toyou#mylove#yqfragerance#yqroses#yqlife#yqyouandme
इन प्रश्नों के पार उतर कर
साथ तुम्हारे चलता हूँ
और तुम्हारी स्वर्णसुगन्धि
नित निज प्राणों में भरता हूँ
पंथ अनागत क्या अभ्यागत
निरत निरन्तर गढ़ता हूँ
ये मेरा निर्मेय युक्तियुत 
कल्पनिशा में ढलता हूँ
उर में रहना प्रमुदित चन्द्र!
जैसे तुम्हारे इन नयनों में मैं रहता हूँ #toyou#mylove#yqfragerance#yqroses#yqlife#yqyouandme