कृष्ण की बंसी बज रही होगी अब तो राधा भी सज रही होगी इतनी सुंदर है मेरी राधा जू सारी सृष्टि ही लज रही होगी एक जोगन तेरी प्रतीक्षा में प्राण अपने वो तज रही होगी उसका तेरे बिना नहीं कोई नाम तेरा वो बज रही होगी ©Subhash Chandra krishan ki bansi baj rahi hogi #instshyari #radhakrishan #hindipotery #poteryes