Nojoto: Largest Storytelling Platform

पढ़ी तो थी किताबें रसायन की कुछ सूत्र थे जो रट लिए

पढ़ी तो थी किताबें रसायन की
कुछ सूत्र थे जो रट लिए थे
आवर्त सारणी जो 
जिन्दगी में वैसे तो 
कभी काम नहीं लगी पर
समझा गयी तरीका
कि कैसे संभालते हैं तत्व सारे
एक पटल में जीवन के..
मैं भूला नहीं हूँ 
अम्ल और क्षार के किस्से 
कैसे अम्ल लाल कर दिया
करता था नीले लिटमस को
ठीक वैसे ही जैसे
तुम्हारी फिरोजी आँखें
लौ हो जाती हैं अक्सर 
अश्क बहाकर..
मुझे मालूम है खुदगर्ज
हूँ मैं जो रूप ले लेता है
कभी कभी डायनामाइट का 
लेकिन
मेरे इश्क का PH
आज भी सात है..!
 ©KaushalAlmora #repost_kaushalAlmora
#रोजकाडोजwithkaushalalmora
#yqdidi
#love
#chemistry
#ph
#life
#poetry
पढ़ी तो थी किताबें रसायन की
कुछ सूत्र थे जो रट लिए थे
आवर्त सारणी जो 
जिन्दगी में वैसे तो 
कभी काम नहीं लगी पर
समझा गयी तरीका
कि कैसे संभालते हैं तत्व सारे
एक पटल में जीवन के..
मैं भूला नहीं हूँ 
अम्ल और क्षार के किस्से 
कैसे अम्ल लाल कर दिया
करता था नीले लिटमस को
ठीक वैसे ही जैसे
तुम्हारी फिरोजी आँखें
लौ हो जाती हैं अक्सर 
अश्क बहाकर..
मुझे मालूम है खुदगर्ज
हूँ मैं जो रूप ले लेता है
कभी कभी डायनामाइट का 
लेकिन
मेरे इश्क का PH
आज भी सात है..!
 ©KaushalAlmora #repost_kaushalAlmora
#रोजकाडोजwithkaushalalmora
#yqdidi
#love
#chemistry
#ph
#life
#poetry