❣️❣️ औरत का मन ❣️❣️ औरत का मन , दिन में हज़ार सवाल पूछता है हज़ारो में से , सौ जवाब वोह ढूंढता है सौ में से , दस काम वोह करता है और दस में से , किसी एक पर वोह मरता है ©Sethi Ji क्या लिखूं औरत के मन के बारे में , जिसने मेरा यह तन बनाया सदा शुक्रिया करूँगा औरत का , उसने मेरे जीवन में प्यार का दीपक जलाया आशा की ज्योति बन कर , मेरे संसार को अंधकार में डूबने से बचाया क्या लिखूं उस औरत के मन के बारे में , जिसने मुझे आज लायक बनाया ।।