Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुजरे हुए जिंदगी को कभी याद ना कर तकदीर में जो लिख

गुजरे हुए जिंदगी को कभी याद ना कर तकदीर में जो लिखा है।
उनकी फरियाद ना कर ,
जो होगा वो हो कर रहेगा तू कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बरवाद ना कर ,
हंस मरते हुए भी गाता है मोर नाचते हुए भी रोता है।,
ये जिंदगी का फंडा हैं दोस्तो
दुखो वाली रात नींद नहीं आती खुशी वाली रात कोन सोता है।,
लफ्ज़ ही एक ऐसी चीज है।
जिनकी वज़ह से इंसान दिल में उतर जाता है। या दिल से उतर जाता है।
जहां यार याद ना आए वो यारी किस काम की बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की ,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है। पर जहां से अपना दोस्त ना दिखाई दे वो उचाई किस काम की , नशा शराब का हो मोहब्बत का हो या फिर व्हाट्सएप का हो,
फर्क सिर्फ इतना है शराब सुला देती है मोहब्बत रुला देती है। 
और व्हाट्सएप यारो की याद दिला देती है। #NojotoQuote
गुजरे हुए जिंदगी को कभी याद ना कर तकदीर में जो लिखा है।
उनकी फरियाद ना कर ,
जो होगा वो हो कर रहेगा तू कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बरवाद ना कर ,
हंस मरते हुए भी गाता है मोर नाचते हुए भी रोता है।,
ये जिंदगी का फंडा हैं दोस्तो
दुखो वाली रात नींद नहीं आती खुशी वाली रात कोन सोता है।,
लफ्ज़ ही एक ऐसी चीज है।
जिनकी वज़ह से इंसान दिल में उतर जाता है। या दिल से उतर जाता है।
जहां यार याद ना आए वो यारी किस काम की बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की ,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है। पर जहां से अपना दोस्त ना दिखाई दे वो उचाई किस काम की , नशा शराब का हो मोहब्बत का हो या फिर व्हाट्सएप का हो,
फर्क सिर्फ इतना है शराब सुला देती है मोहब्बत रुला देती है। 
और व्हाट्सएप यारो की याद दिला देती है। #NojotoQuote