Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं शमा हूं मिटना जानती हूं बुझना नहीं तुम तो परवा

मैं शमा हूं मिटना जानती हूं बुझना नहीं
तुम तो परवाना कहलाते हो पर 
तुम पर मुझे यकीन नहीं,,,,

शमा अगर जले तो अंधेरों में भी रौशनी होती है
अगर तुम परवाना हो तो शमा का साथ देते क्यूं नहीं,,

दिल की गलियों में तेरा आना 
शमा को पसंद नहीं 
तुम तो खुदगर्ज हो ए परवाने
तुम तो अपनी कहानियां छोड़ चले
मोहब्बत के कुछ लब्ज़ नहीं,,,

     सुनो शमा का दर्द,,
जल कर भी रोती नहीं
दिल लगा कर भी 
किसी को बताती नहीं,,,,,
#ybdidi 
#ybabaquotes 
#love 
#मोहब्बत
मैं शमा हूं मिटना जानती हूं बुझना नहीं
तुम तो परवाना कहलाते हो पर 
तुम पर मुझे यकीन नहीं,,,,

शमा अगर जले तो अंधेरों में भी रौशनी होती है
अगर तुम परवाना हो तो शमा का साथ देते क्यूं नहीं,,

दिल की गलियों में तेरा आना 
शमा को पसंद नहीं 
तुम तो खुदगर्ज हो ए परवाने
तुम तो अपनी कहानियां छोड़ चले
मोहब्बत के कुछ लब्ज़ नहीं,,,

     सुनो शमा का दर्द,,
जल कर भी रोती नहीं
दिल लगा कर भी 
किसी को बताती नहीं,,,,,
#ybdidi 
#ybabaquotes 
#love 
#मोहब्बत