Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम उस दुनिया के मैं इस दुनिया की दोंनो की दुनिया

तुम उस दुनिया के 
मैं इस दुनिया की
दोंनो की दुनिया जुदा जुदा
जैसे पानी हवा समंदर
 साथ में होकर खफ़ा खफ़ा
ऐसी भी कई रीत यहाँ की
मन मिल जाये पर मीत नहीं
रूह रूह में शब्द हुए हैं
पर गाने को गीत नहीं
मिले मुसाफिर बोहोत मुझे
पर दिल में बसे वो प्रीत नहीं
चले सफ़र में फिर हम यूँ ही
मंज़िल जहाँ की मीत नहीं♥️♥️

©pooja yadav
  #dilkibaat #innervoice #reading #Reality #Life #Quote 


#alone