Nojoto: Largest Storytelling Platform

भटकाना चाहते हैं तुम्हे, रोते, बिलखते देख, हर पल म

भटकाना चाहते हैं तुम्हे,
रोते, बिलखते देख,
हर पल मरते देखना 
चाहते है तुम्हें,
तुम्हारी हर खुशी से 
नाखुश होकर,तुम्हारे 
सामने झूठे मुठे रोने
रोकर ,मार्ग वंचित करना ,
चाहते हैं तुम्हे,

रिश्तों को रख ताक पर,
अपने ही हराना ,चाहते है तुम्हे,
और तब्दील - ए मौसम बनाकर ,
अंधेरे में छिपाना ,चाहते हैं तुम्हें 
अवगत हो तुम ऐसी
गलतियां नहीं हैं तुममे, जो
 दूसरे बताना चाहते हैं तुम्हें,

उनके विश्लेषण  से ही तो,
सितारा बन चमकोगे, जो
ठोकर बनाना चाहते हैं तुम्हे।

©S.P.Singh
  लोगों से ही तो सीखा जाता हैं ,चाहे फिर। अपने हो पराए
satyampathlival23586

S.P.Singh

Silver Star
Growing Creator

लोगों से ही तो सीखा जाता हैं ,चाहे फिर। अपने हो पराए #Motivational

942 Views