Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो आया था बाद ए सबा सा, गया तो तूफान था उसके आने

 वो आया था बाद ए सबा सा, गया तो तूफान था
उसके आने में सुकून था, उसके जाने में एक कहर ।

एक रोज़ छोड़ गया जो रिफ़ाक़तें मेरी
तलाश में भटकता हूँ अब उसकी दहर दहर ।

वो जो खो गया है किसी शहर के हुजूम में
मैं ढूंढता फिरता हूँ उसे शहर शहर ।

 वो गया था जिस शब, लेके टुकड़े उस रात के
मिलाता फिरता हूँ उसके निशां से हर सहर ।



 Revisited
 वो आया था बाद ए सबा सा, गया तो तूफान था
उसके आने में सुकून था, उसके जाने में एक कहर ।

एक रोज़ छोड़ गया जो रिफ़ाक़तें मेरी
तलाश में भटकता हूँ अब उसकी दहर दहर ।

वो जो खो गया है किसी शहर के हुजूम में
मैं ढूंढता फिरता हूँ उसे शहर शहर ।

 वो गया था जिस शब, लेके टुकड़े उस रात के
मिलाता फिरता हूँ उसके निशां से हर सहर ।



 Revisited