Nojoto: Largest Storytelling Platform

"खुश है वो चाँद देखकर जमीं पर अपने अक्स को ... ये

"खुश है वो चाँद देखकर जमीं पर अपने 
अक्स को ...
ये समुद्र के जल की तरंगें चाँद को अपना अक्स दिखाती है.....
फिर आएंगे तुझसे मिलने इस धरती से नए फरिश्ते ..
ये गीत बहुत सुनाती है .....
फिर परचम लहराएंगे , फिर जश्न मनाएगे..
तुम संग बहुत इतरायेगे ,
इस धरती से चाँद की दूरी को मिटायेंगे ..

©Parul Yadav
  #Wochaand 
#chaand 
#नोजोतोहिन्दी 
#स्ट्रीक्स 
 Sethi Ji ram singh yadav Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid Noor Hindustanai